भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) ने बड़ी धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस

भारतीय किसान यूनियन प्रधान द्वारा अपने मुख्यालय Chandak जिला बिजनौर पर अपनी स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें देश के कोने कोने से यूनियन के प्रतिनिधियों ने शिरकत की, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान जी ने सभी अतिथियों का फूल माला एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों के लिए दिन-रात खड़े होने और हर परेशानी में कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देने का भरोसा दिया, तथा मंच से यह ऐलान किया कि भारतीय किसान यूनियन प्रधान किसान और मजदूरों की हर समस्याओं के लिए हर समय उनके साथ खड़ी है। सरकार से उनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए बात की जायेगी। उन्होंने कहा एमएसपी पर सरकार ने जल्दी कोई फैसला नहीं लिया तो उसके लिए जन जागरण और आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन प्रधान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Scroll to Top